MP News: मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना तत्काल आरंभ होगी; जानिए योजनाओ के प्रावधान

By
On:
Follow Us

MP News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने किसानों को स्थाई कृषि पंप (agricultural pump) कनेक्शन देने के लिए मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना (Mukhyamantri Krishak Mitra Yojana) में हितग्राहियों से फार्म भरवाने के कार्य का शुभारंभ (launched) किया।

मुख्यमंत्री चौहान (Chief Minister Chouhan) ने कहा कि योजना में 3 एचपी या अधिक क्षमता के स्थाई पंप कनेक्शन के लिए 200 मीटर तक की दूरी की 11के.वी. लाइन के विस्तार, वितरण ट्रांसफार्मर की स्थापना और निम्न दाब (transformer and extension) लाइन केबल विस्तार कार्य शामिल हैं।

योजना (scheme) में समस्त सामग्री सहित विस्तार कार्य और इसका संधारण विद्युत वितरण कंपनी (electricity distribution company) द्वारा किया जाएगा। इस कार्य का 50 प्रतिशत व्यय शासन द्वारा और 50 प्रतिशत कृषक या कृषक समूह द्वारा वहन किया जाएगा।

जानिए योजनाओ के प्रावधान

MP News: मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना तत्काल आरंभ होगी; जानिए योजनाओ के प्रावधान

ये भी पढ़िए-

MP News: लाड़ली बहना योजना से मध्यप्रदेश में हुई सामाजिक क्रांति; जानिए मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News