MP News: यूथ क्लब ने मनाया विश्व टॉयलेट दिवस; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

MP News: यूथ एंगेजमेंट फॉर सिविक एक्शन प्रोजेक्ट फैमिली हेल्थ इंडिया (Youth Engagement for Civic Action Project Family Health India) द्वारा रविवार को यूथ क्लब के सहयोग से विश्व टॉयलेट दिवस (World Toilet Day) मनाया।

जागरूकता के लिए आयोजित गतिविधि के दौरान लोगो को घरों के अंदर शौचालय(toilets) के उपयोग एवं महत्व के बारे में बताया साथ ही कहा कि आप खुद शौचालय (toilets) का उपयोग करे एवं अपने पड़ोस के लोगो को भी शौचालय (toilets) के उपयोग के लिये बताए। इस दौरान वॉलंटियर ने चार्ट पेपर के माध्यम से चित्र बनाकर एवम जमीन पर आकृति बनाकर शौचालय (toilets) के उपयोग के बारे में विस्तार से समझाया। यह गतिविधियां टैगोर वार्ड गांधी नगर, इंदिरा नगर, कोलुआ, सेमरा, दामखेड़ा, 6 नंबर, महादेव बस्ती आदि में की गई।

यूथ क्लब के सदस्यों द्वारा लोगों को खुले में शौच नही करना, टॉयलेट (toilets) का उपयोग करना, स्वच्छता आदि को शपथ दिलाई।

 

ये भी पढ़िए-

MP News: अनुशासनहीनता पर GRP जबलपुर के 3 पुलिसकर्मी निलंबित; जानिए खबर

MP News: मतदान प्रतिशत की जानकारी चाहिए तो जाये इस वेबसाईट पर ; जानिए खबर

MP News: विधानसभा सिहावल में इतने प्रतिशत हुआ मतदान; जानिए खबर में

MP News: ITBP force के जवानों की हुई विदाई; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News