MP News: रीवा (Rewa) के सिविल लाइन थाना (Civil Lines police station) अंतर्गत एक सज्जन व्यक्ति को एक बैग लावारिश हालत में पड़ा मिला।
पुलिस (police) के मुताबिक चंद पैसों की लालच में कुछ लोग अपराध को अंजाम देते हैं। वही ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए घोघर निवासी श्याम मिश्रा ने दूसरे लोगों को भी संदेश दिया है। बैग में सत्तर हजार रुपए नगद, टैब के साथ डायरी और अन्य सामग्री मिली है। जिसे श्याम मिश्रा ने सिविल लाइन थाने में जमा करवाया है। जिस व्यक्ति का सामान खो गया है, वो व्यक्ति परेशान होगा।
बता दें कि व्यक्ति को जल्द उसका सामान मिल जाए, जिसके लिए पुलिस (police) ने बैग के मालिक की तलाश शुरू कर दी है।
ये भी पढ़िए-
MP News: रक्षाबंधन त्यौहार को ध्यान में रखते हुए फूड सेफ्टी अफसरों ने की छापेमारी; जानिए












