MP News: कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी (Collector Swarochis Somvanshi) के निर्देशन में सीमांकन (demarcation) के लंबित मामलों के निराकरण के लिए जिले में सीमांकन (demarcation) का विशेष अभियान चलाया गया।
विशेष अभियान के तहत जिले में 1050 सीमांकन किए गए। अपर कलेक्टर राजेश शाही सहित उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार द्वारा अभियान की सतत निगरानी की गई तथा मौके पर जाकर सीमांकन (demarcation) का अवलोकन भी किया गया। विशेष अभियान के तहत तहसील गोपद बनास में 299, चुरहट में 153, रामपुर नैकिन में 202, बहरी में 103, सिहावल में 101, मझौली में 109, मड़वास में 41 एवं कुसमी में 42 सीमांकन किए गए। विशेष अभियान के लिए तहसीलवार राजस्व निरीक्षकों एवं पटवारियों के 119 संयुक्त दल गठित किये गये थे। तहसील गोपद बनास में 28, चुरहट में 12, रामपुर नैकिन में 17, बहरी में 23, सिहावल में 16, मझौली में 8, मड़वास में 5 एवं कुसमी में 10 दलों द्वारा सीमांकन किया गया।
अपर कलेक्टर राजेश शाही (Additional Collector Rajesh Shahi) ने बताया कि अभियान के दौरान सीमांकन के अधिकतम प्रकरणों के प्रयास किए गए। सभी दलों द्वारा सुबह से ही सीमांकन का कार्य शुरू कर दिया गया था।
लंबित प्रकरणों के निराकरण से जिले की राजस्व प्रकरणों के निराकरण की प्रगति में सुधार होगा। किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए इसी प्रकार के प्रयास सतत रूप से जारी रहेंगे। अपर कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया है कि सभी दल सीमांकन संबंधी अपनी रिपोर्ट समय-सीमा में प्रस्तुत करेंगे तथा पीठासीन अधिकारी लंबित प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करेंगे।
ये भी पढ़िए
National News: बरसाना में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने नाक रगड़कर माफी मांगी; जानिए वजह












