सोमवार को मिनीरत्नएनसीएल के निदेशक तकनीकी/संचालन जितेंद्र मलिक ने इन डंपरों को लोकार्पित कर राष्ट्र की ऊर्जा संरक्षा हेतु निगाही खदान में नियोजित किया। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय महाप्रबंधक निगाही सुमन सौरभ, महाप्रबंधक उत्खनन एनसीएल प्रतीक सिन्हा, परियोजना जेसीसी मेंबर्स, निगाही विभागाध्यक्ष व विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारीगण के साथ ही डंपर निर्माता कंपनी के वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे।
इन नए छ: डंपरों को मिलाकर मिनीरत्नएनसीएल की विभिन्न परियोजनाओं में 100 टन क्षमता के डंपर की कुल संख्या 263 हो जाएगी।
मिनीरत्नएनसीएल की ओपनकास्ट खदानों में डंपर का उपयोग कोयले एवं अधिभार को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए होता है। इसी कड़ी में एनसीएल ने नवाचारी तकनीकी से युक्त इन डंपरों की तैनाती की है जो सभी सुरक्षा सुविधाओं से लैस हैं।