NCL Singrauli News: श्रमिक संगठन HMS का दामन थामने जा रहे BMS के कई बड़े श्रमिक नेता; जानिए

By
On:
Follow Us

NCL Singrauli News: मिनीरत्न NCL में श्रमिक संगठनो के बीच इन दिनों शक्ति प्रदर्शन का खेल जोर पकड़े हुए है। इस क्रम में श्रमिक संगठन एक दूजे के यहां घुसपैठ कर सदस्यों को तोड़ जोड़ रहे हैं।

 

 

इस बीच एक ताजा खबर सामने आ रही है कि जल्द ही श्रमिक संगठन BMS का दामन छोड़ कर एक बड़े श्रमिक नेता श्रमिक संगठन HMS में शामिल होने का रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि ये श्रमिक नेता अपने पूरे दलबल के साथ श्रमिक संगठन HMS ज्वाइन करेंगे। संभवतः ये ज्वाइनिंग सोमवार को ही करने की तैयारी है।

 

बताया ये भी जा रहा है कि ये श्रमिक नेता BMS के BKKSS श्रमिक संगठन के केंद्रीय पदों में केंद्रीय अध्यक्ष, महामंत्री, JCC सहित अन्य दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं।

 

ऐसे में मिनीरत्न NCL के परियोजना क्षेत्रों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। सूत्रों का दावा है कि इससे HMS की ताकत मिनीरत्न NCL में काफी अधिक हो जाएगी।

 

 

ये भी पढ़िए- NCL Singrauli News: मिनीरत्न NCL के निगाही में आयोजित हुई वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता; जानिए 

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News