Singrauli Breaking: जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे, पीड़ित सड़क जाम कर धरने पर बैठे; जानिए

By
On:
Follow Us

Singrauli Breaking: सिंगरौली जिले (Singrauli District) में बैढन थाना (waidhan thana) क्षेत्र अंतर्गत जमीनी विवाद (land dispute) का एक सनसनीखेज मामला रविवार को सामने आया है।

सूत्र बता रहे हैं कि मामला सिंगरौली जिले के मकरोहर का बताया जा रहा है जहां एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की जमीन पर जबरन कब्जा (forcible occupation of land) किया और फिर रोकने पर उससे से मारपीट भी किया, जिससे पीडित के परिवारजन व समाज के लोग एकजुट होकर बीच सड़क पर बैठ गए हैं।

सूत्रों के मुताबिक, जमीन पर कब्जा कर मारपीट करने वाला मुश्लिम समुदाय का था और पीड़ित बैसवार समुदाय से। ऐसे में सूत्रों के मुताबिक हालात ये हैं कि धीरे-धीरे जमीनी विवाद (land dispute) से जातिगत विवाद की ओर रुख करते जा रहा है।

वहीं, मौके पर पुलिसबल भी पहुंच गया है और सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर तैनात है।

 

ये भी पढिए-

Singrauli Breaking: सिंगरौली में सरपंच पुत्र का अपहरण कर मारपीट, मांगी फिरौती; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News