Singrauli Breaking: सिंगरौली (Singrauli) की सियासत में दशहरा (Dussehra) के दिन एक बड़ा उलटफेर होने वाला है। सूत्रों के अनुसार, ये उलटफेर रावण दहन (Ravana Dahan) के कुछ समय पूर्व होगा और ताज़ा अपडेट्स अगले एक घंटे में आ सकती है।
सूत्र ये भी बता रहे हैं कि ये उलटफेर विधानसभा चुनाव (assembly elections) से जुड़े है। सूत्रों के द्वारा ये भी बताया जा रहा है कि बड़े सियासी उलटफेर के कारण अभी तक विधानसभा चुनाव (assembly elections) को लेकर उम्मीदवारों के बीच चल रहा पूरा हिंसाब-किताब तक इस उलटफेर से बदल सकते हैं। खासकर कांग्रेस (Congress) व भाजपा (BJP) में तो खलबली मचने के आसार हैं।
ऐसे में अब ये देखने लायक होगा कि आखिर रावण दहन (Ravana Dahan) के कुछ समय पहले ये कौन सा उलटफेर होने वाला है?
ये भी पढ़िए- Singrauli News: सिंगरौली की 3 विधानसभाओं से 3 प्रत्याशियों ने भरे नामांकन फार्म; जानिए खबर में




