अहम बात ये भी है कि यह यंग क्रिकेटर वैभव लगातार कीर्तिमान रचते जा रहा है। इसी क्रम में वैभव ने एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। दरअसल, वैभव ने अभी विजय हजारे ट्रॉफी में भी डेब्यू किया है। इस मैच में आउट तो सस्ते में ही हो गए, लेकिन इसके बावजूद वो अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड बना गए है जिसे तोड़ना आसान नहीं होने वाला है। विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत 21 दिसंबर को हो गई थी और इसका फाइनल 18 जनवरी को खेला जाएगा। बिहार की तरफ से खेलते हुए वैभव ने लिस्ट ए के सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए है। उन्होंने बिहार की तरफ से खेलते हुए ये कीर्तिमान हासिल किया है।
वैभव भले ही इस मैच में 4 रन बना पाए हो लेकिन उसके बावजूद उन्होंने अपने नाम रिकॉर्ड बना दिया है।
रोचक बात ये भी है कि वैभव ने 13 साल 269 दिन में ही बिहार के लिए अपना लिस्ट ए में डेब्यू किया है और उन्होंने विदर्भ के अकबर अली के सबसे कम उम्र में लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यूट करने वाले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। अकबर अली ने साल 1999–2000 में विदर्भ की तरफ से मात्र 14 साल और 51 दिन में अपना लिस्ट ए डेब्यू किया था।
वैभव को आईपीएल के तुरंत बाद अंडर 19 टीम में खेलने का मौका मिल गया था। वहां उनका प्रदर्शन ठीक रहा था और उन्होंने लगातार 2 मैचों में अर्धशतक भी लगाया था लेकिन फाइनल में वो कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके थे जिसकी वजह से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था।