MP News: खुले में मवेशी मिले तो नगद जुर्माना व जूते मारने का पंचायत ने दिया फरमान; जानिए

By
On:
Follow Us

MP News: मवेशियों (Cattle) के खुले में घूमते मिलने पर जूते मारने की सजा का अजीब तरह का फरमान मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कुछ ग्राम पंचायतों (gram panchayats) का सामने आया है।

पंचायतों के इस फरमान के तहत जिनके मवेशी खुले में पाए जाएंगे उन पर नगद जुर्माना (cash fine) लगाया जाएगा और 25 जूते भी सजा के तौर पर मारे जाएंगे (shoes will also be killed as punishment)। ग्राम पंचायतों के ये अजीब फरमान शहडोल जिले (Shahdol District) के सोहागपुर (Sohagpur) और जयसिंहनगर (Jaisinghnagar) जनपद की ग्राम पंचायतों का सामने आया है। इन ग्राम पंचायतों के फरमान के तहत ग्रामीणों के ऊपर जुर्माना लगाने के साथ उन्हें सरेआम जूते मारने का ऐलान किया गया है।

 

दो गांवों की गलियों में घूम-घूम कर इस आदेश मुनादी भी कराई गई है। ये मुनादी खैरहा और नगनौड़ी गांवों में कराई गई हैं। इस फैसले के खिलाफ ग्रामीणों ने आक्रोश भी जताया है।

आदेश में क्या-क्या कहा गया?

इस आदेश में कहा गया है कि मवेशियों के खेतों में घुस जाने से किसानों (farmers) की फसलें चौपट हो रही (crops getting destroyed) हैं। जिससे किसान परेशान हैं। ऐसे में यदि किसी ग्रामीण के मवेशी खुले में घूमते पाए गए तो उस पर नकद जुर्माना (cash fine) लगेगा। सार्वजनिक रूप से जूते मारने की सजा भी दी जाएगी।

खैरहा में मुनादी का वीडियो वायरल

इस मुनादी से जुड़ा एक वीडियो (Video) भी सामने आया है जिसे ग्राम खैरहा का वीडियो (Video) बताया जा रहा है और ये कहा जा रहा है कि इस वीडियो (Video) में एक पंचायत कर्मी डुगडुगी बजाते हुए गांव भर में मुनादी (Munadi) कर रहा है। वह कह रहा है कि अपने-अपने मवेशियों को संभालकर रखें। घर में बांध कर रखें। बाद में सरपंच और सचिव (sarpanch and secretary) को दोष नहीं देना। अगर किसी ग्रामीण के मवेशी ने खेतों में नुकसान किया तो प्रति मवेशी 1000 रुपए जुर्माना और 25 पनही (जूते) मारने का दंड दिया जाएगा।

खैरहा के बाद नगगौड़ी में ऐसी अजबी सजा की मुनादी

खैरहा में इस आदेश के बाद जयसिंहनगर (Jaisinghnagar) जनपद के नगनौड़ी गांव से भी ऐसे ही अजीब फरमान का वीडियो (Video) सामने आया है। यहां भी खुलेआम डुगडुगी बजाकर मुनादी कराई गई कि मवेशी आवारा (stray cattle) घूमते पाए जाने पर उनके मालिक पर 500 रुपए का जुर्माना लगेगा और 5 जूते मारे जाएंगे। नगनौड़ी के ग्रामीण भी इस आदेश का विरोध कर रहे हैं।

ये भी पढ़िए-

Tribal Woman: प्रेमवती के साहस का कमाल जानकर हो जाएंगे हैरान; पढ़िए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News