Singrauli News: अब सिंगरौली विधायक ने पहनाई चरण पादुका; जानिए

By
On:
Follow Us

Singrauli News: सिंगरौली जिला (Singrauli District) अंतर्गत विधायक सिंगरौली (MLA Singrauli) रामलल्लू वैश्य ने मंगलवार को मोरवा (Morva) में चरण पादुका (Charan Paduka) हितग्राहियों को पहनाई।

Singrauli News: अब सिंगरौली विधायक ने पहनाई चरण पादुका; जानिए

दरअसल, मोरवा (Morva) सामुदायिक भवन झुमरिया टोला में मंगलवार को मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना (Chief Minister Charan Paduka Scheme) अंतर्गत सहकारी समिति झिगुरदा एवं मेढ़ौली के लघु वनोपज तेंदूपत्ता सीजन 2022 संग्राहकों को सामग्री का वितरण किया गया। जिसमे सिंगरौली विधायक (MLA Singrauli) श्री वैश्य ने हितग्राहियों को चरण पादुका पहनाई है। इसमें वार्ड क्रमांक 1, 2, 5, 7 एवं 10 के हितग्राही शामिल रहे। बता दें कि इससे पहले पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) भी जिले के सरई क्षेत्र में इस योजना अंतर्गत हितग्राहियों को चरण पादुका (Charan Paduka) पहनाए थे।

मोरवा (Morva) में आयोजित कार्यक्रम दौरान विधायक सिंगरौली (MLA Singrauli) द्वारा मेढ़ौली के 658 एवं झिंगुरदा के 634 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। प्रत्येक हितग्राही को जूता-चप्पल, साड़ी वाटल एवं छाता के लिए 200 रुपए खाते में भुगतान किया गया।

Singrauli News: अब सिंगरौली विधायक ने पहनाई चरण पादुका; जानिए

कार्यक्रम में भाजपा (BJP) मंडल अध्यक्ष सिंगरौली भूपेंद्र गर्ग, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष नम्रता सिंह, मंडल महामंत्री आलोक यादव, मंडल उपाध्यक्ष राजेश्वर वैश्य, मंडल मंत्री भगवान दास वैश्य एवं वन विभाग से एसडीओ नरेंद्र त्रिपाठी, डिप्टी रेंजर आर्यन तिवारी, वीट गार्ड एवं प्रबंधक बृज किशोर द्विवेदी, वार्ड क्र. 10 पार्षद राजबहादुर पनिका, वार्ड 5, 7, 10 के कार्यकर्ता साथियों के साथ-साथ समस्त भाजपा (BJP) पदाधिकारी- कार्यकर्ता मौजूद एवं हितग्राही उपस्थित रहे।

ये भी पढ़िए-

Singrauli News: सिंगरौली से टिकट के लिए इंटक बिष्ट के नाम पर करेगा दावेदारी; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV