NCL Singrauli Job: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली (Singrauli) जिले में कोल इंडिया (Coal India) की सहयोगी कंपनी मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) यानी, नॉर्दर्न कोलफील्ड लिमिटेड (Northern Coalfield Limited) में खुली नौकरी (Job) का सुनहरा अवसर सामने आया है।
मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) में जॉब (Job) को लेकर कंपनी (Miniratna NCL) के द्वारा हालही में नोटिफिकेशन (Notification) जारी किया गया है। जिसकी पूरी डिटेल मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) की आधिकारिक वेबसाइट (Website) में देखी जा सकती है।
मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) द्वारा जारी जॉब (Job) में मुख्यतः हैवी लाइसेंस धारकों के लिए ये सुनहरा अवसर है।
देखिये, ये है जॉब के जारी नोटिफिकेशन की कुछ प्रतियां
(नोट- इससे अधिक जानकारी आप NCL की ऑफिशियल वेबसाइट में देख सकते हैं।)
ये भी पढ़िए- Singrauli News: मिनीरत्न एनसीएल के निरीक्षण बाद कोयला सचिव क्यों गए एनटीपीसी; जानिए