Singrauli News: सिंगरौली (Singrauli) जिले की युवतियों को मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) की जयंत परियोजना क्षेत्र (Jayant Project Area) के द्वारा आत्मरक्षा का प्रशिक्षण (self defense training) दिलाएगा।
इसके लिए नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (Northern Coalfields Limited) यानी मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के जयंत क्षेत्र (Jayant Area) ने सीएसआर (CSR) के तहत मंगलवार को एसपीईएफएल-एससी (SPEFL-SC) नई दिल्ली (New Delhi) से एक एमओयू (MoU) किया है। एसपीईएफएल-एससी (SPEFL-SC) खेल, शारीरिक शिक्षा, फिटनेस और लीशर- कौशल परिषद है।
आत्मरक्षा प्रशिक्षण (self defense training) कार्यक्रम के एमओयू (MoU) पर मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) की तरफ से जयंत क्षेत्र (Jayant Project Area) के महाप्रबंधक एएन पांडे एवं एसपीईएफएल-एससी (SPEFL-SC) के सीईओ तहसीन ज़ाहिद ने हस्ताक्षर किए हैं।
एमओयू दौरान ये रहे उपस्थित
एमओयू (MoU) के दौरान मौके पर मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के महाप्रबंधक सीएसआर (GM CSR) एसके चंदेल, जयंत (Jayant) के स्टाफ आफिसर कार्मिक (SOP) पीके त्रिपाठी, सीएसआर नोडल अधिकारी जयंत श्वेता कुमारी एवं एसपीईएफएल-एससी (SPEFL-SC) से चंद्रेश कुमार एवं नालिनी मेहता उपस्थित रहीं।
4030 लड़कियों को देगा प्रशिक्षण
मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान एसपीईएफएल-एससी (SPEFL-SC) द्वारा सिंगरौली परिक्षेत्र (Singrauli Zone) के सरकारी स्कूल, कॉलेज और उच्च संस्थान में अध्ययन कर रहीं 4030 लड़कियों को आत्मरक्षा प्रशिक्षण (self defense training) जैसे अवांछित स्थिति से खुद को बचाने और निपटने आदि से संबन्धित गुर सिखाये जाएंगे। साथ ही प्रत्येक प्रतिभागी को एक रक्षा किट भी प्रदान की जाएगी। यह प्रशिक्षण (Training) महत्वपूर्ण है क्योंकि यह महिलाओं को सशक्त बनाने में मदद करता है और आत्मविश्वास के स्तर को समग्र रूप से बढ़ाता है। आत्मरक्षा (Self Defense) सीखने से लड़कियों में आत्मविश्वास पैदा होता है।
क्या है ये संस्था?
एसपीईएफएल-एससी (SPEFL-SC) कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय यानी, एमएसडीई द्वारा गठित एक गैर-लाभकारी संगठन है। एसपीईएफएल-एससी उद्योग, श्रम और शिक्षा जगत सहित सभी हितधारकों को एक साथ लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जिस से उधम क्षेत्र. में कुशल और प्रभावी कार्यबल की उपलब्धता को सुनिश्चित किया जा सके।
ये भी पढ़िए- NCL Singrauli Job: मिनीरत्न एनसीएल में नौकरी का सुनहरा अवसर; जानिए