PM Modi: अमेरिकी कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की; जानिए

By
On:
Follow Us

PM Modi: अमेरिकी कांग्रेस (US Congress) के प्रतिनिधि सदन के आठ सदस्यों (Eight members) के एक प्रतिनिधिमंडल (delegation) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री ने जून में राष्ट्रपति बाइडेन (President Biden) के निमंत्रण पर अमेरिका की अपनी ऐतिहासिक राजकीय यात्रा को याद किया, जिस दौरान उन्हें दूसरी बार अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करने का अवसर मिला था। प्रधानमंत्री और अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल (delegation) ने इस बात पर प्रकाश डाला कि भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी; साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, कानून के शासन के प्रति सम्मान और दोनों देशों के लोगों के मजबूत आपसी संबंधों पर आधारित है।

भारत में प्रतिनिधिमंडल (delegation) का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री ने भारत-अमेरिका संबंधों (India-US relations) के लिए अमेरिकी कांग्रेस (US Congress) के निरंतर और द्विदलीय समर्थन के प्रति सराहना व्यक्त की।

प्रतिनिधिमंडल (delegation) में प्रतिनिधि रो खन्ना

प्रतिनिधिमंडल (delegation) में प्रतिनिधि रो खन्ना, इंडिया कॉकस के डेमोक्रेटिक सह-अध्यक्ष; प्रतिनिधि माइक वाल्ट्ज, इंडिया कॉकस के रिपब्लिकन सह-अध्यक्ष; प्रतिनिधि एड केस; प्रतिनिधि कैट कैममैक; प्रतिनिधि डेबोरा रॉस; प्रतिनिधि जैस्मीन क्रॉकेट; प्रतिनिधि रिच मैककॉर्मिक और प्रतिनिधि थानेदार शामिल थे।

 

ये भी पढ़िए- PM Modi: 13.5 करोड़ लोग गरीबी की बेड़ियां तोड़कर नए मध्यम वर्ग से जुड़ने में सक्षम बने: प्रधानमंत्री

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV