PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस एडनोम घेब्रेयेसस का भारत (India) में स्वागत (welcomed) किया है।
मोदी ने डॉ. टेड्रोस को ‘तुलसी भाई’ नाम से संबोधित किया। प्रधानमंत्री (Prime Minister) ने अपनी पिछली यात्रा में यह नाम महानिदेशक को दिया था। डॉ. टेड्रोस 17-18 अगस्त, 2023 को गुजरात के गांधीनगर में पारंपरिक चिकित्सा पर आयोजित होने वाले WHO वैश्विक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।
आयुष मंत्रालय (Ministry of AYUSH) के ट्वीटस की एक श्रृंखला पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री (Prime Minister) ने कहा “मेरे अच्छे मित्र तुलसी भाई नवरात्रि में शामिल होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं! डॉ. टेड्रोस भारत में आपका स्वागत है।”
My good friend Tulsi Bhai is clearly well prepared for Navratri! Welcome to India, @DrTedros! https://t.co/NSOSe32ElW
— Narendra Modi (@narendramodi) August 16, 2023
ये भी पढ़िए- PM Modi: अमेरिकी कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की; जानिए