Crime News: 28 हफ्ते की प्रेग्नेंट रेप विक्टिम अबॉर्शन केस, SC सख्त:गुजरात हाईकोर्ट को फटकार; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

Crime News: गुजरात में 25 साल की रेप विक्टिम (rape victim) की 28 हफ्ते की प्रेग्नेंसी के अबॉर्शन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज यानी 19 अगस्त को सुनवाई हुई। शनिवार की छुट्टी के बावजूद जस्टिस बी.वी. नागरत्ना (Justice B.V Nagaratna) और जस्टिस उज्ज्वल भुइयां (Justice Ujjwal Bhuiyan) की स्पेशल बेंच ने इस मामले पर अर्जेंट सुनवाई की।

दरअसल, गुजरात हाईकोर्ट (Gujarat High Court) ने पीड़ित महिला की अबॉर्शन वाली याचिका 17 अगस्त को खारिज कर दी थी। हालांकि, ऑर्डर की कॉपी जारी नहीं की। इसके बाद याचिकाकर्ता सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहुंची। 19 अगस्त को सुनवाई करते हुए जस्टिस नागरत्ना ने गुजरात हाईकोर्ट (Gujarat High Court) को फटकार लगाई। कहा कि ऐसे मामलों में जब एक-एक दिन अहम होता है तो सुनवाई की तारीख क्यों टाली गई? दरअसल, हाईकोर्ट (High Court) ने 11 अगस्त को इस केस की तत्काल सुनवाई ना करते हुए अगली तारीख 12 दिन बाद दी थी। सुप्रीम कोर्ट में अब मामले की अगली सुनवाई सोमवार (21 अगस्त) को होगी।

19 अगस्त को सुनवाई करते हुए जस्टिस नागरत्ना ने गुजरात हाईकोर्ट (Gujarat High Court) को फटकार लगाई। कहा कि ऐसे मामलों में जब एक-एक दिन अहम होता है तो सुनवाई की तारीख क्यों टाली गई | जब हर दिन अहम तो 12 दिन बाद तारीख क्यों दी गई |

 

ये भी पढ़िए- Crime News: मणिपुर में थोवई कुकी गांव में हिंसा, 3 की मौत; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel
Minimalist Tricolour_page-0001
Copy of Minimalist _page-0001
Copy of Copy of Minimalist Tricolour _page-0001

Leave a Comment

Live TV