MP News:भोपाल में पटवारियों की तिरंगा यात्रा:अटल पथ से CM हाउस के लिए बढ़े, पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोका

By
On:
Follow Us

MP News: भोपाल (Bhopal) में शनिवार को मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के करीब 19 हजार पटवारी (19 thousand Patwaris) जुटे हैं। पिछले 3 दिन से अवकाश (Holiday) पर रहने के बाद वे राजधानी में तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) निकाल रहे हैं।

अटल पथ से पटवारी (Patwaris) CM हाउस के लिए बढ़े, लेकिन पुलिस ने CM हाउस से पहले ही बैरिकेड लगाकर रास्ता बंद कर रखा है। पटवारियों (Patwaris)को रोक लिया गया है। तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) सुबह 11 बजे बाद शुरू हुई। मध्यप्रदेश पटवारी (Patwaris) संघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि CM हाउस तक शांतिपूर्वक तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) निकाल रहे हैं। किसी प्रकार का प्रदर्शन नहीं करेंगे। शांतिपूर्वक तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) निकाली जाएगी। मांगें पूरी नहीं होने पर प्रदेशभर के पटवारी 28 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।

बता दे कि CM हाउस तक शांतिपूर्वक तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) निकाल रहे हैं। किसी प्रकार का प्रदर्शन नहीं करेंगे। शांतिपूर्वक (peacefully) तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) निकाली जाएगी। मांगें पूरी नहीं होने पर प्रदेशभर के पटवारी 28 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल (indefinite strike) पर चले जाएंगे।

MP News:भोपाल में पटवारियों की तिरंगा यात्रा:अटल पथ से CM हाउस के लिए बढ़े, पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोका

23 से 25 अगस्त तक रहे अवकाश पर

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) पटवारी (Patwaris) संघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि हम चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं। पहले चरण में 21 अगस्त से सभी सरकारी ग्रुप से लेफ्ट हो गए थे और ऑनलाइन काम का बहिष्कार किया था। दूसरे चरण में 23 से 25 अगस्त तक 3 दिन तक सामूहिक अवकाश (Holiday) पर रहे। अब 26 अगस्त को भोपाल में तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) निकाल रहे हैं।

इन मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में पटवारियों (Patwaris) को 1998 में निर्धारित किए गए वेतनमान (pay scale) के अनुसार ही वर्तमान 2023 में वेतन दिया जा रहा है। पिछले 25 साल में प्रदेश के पटवारियों (Patwaris) के वेतनमान (pay scale) में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। जबकि, पटवारियों (Patwaris) से पूरे सेवाकाल में कार्य लेने वाले राजस्व विभाग एवं उसकी पद स्थापना वाले भू-अभिलेख विभाग के सभी पदोन्नत पदों (राजस्व निरीक्षक, नायब तहसीलदार, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख, तहसीलदार, अधीक्षक भू-अभिलेख) के वेतनमान में कई बार वृद्धि की गई। पटवारी (Patwaris) वेतनमान (pay scale) पे ग्रेड 2800 के लिए वर्ष 2007 पटवारी (Patwaris) महाअधिवेशन सनावद में घोषणा की गई थी। राजस्व मंत्री ने 2800 पे-ग्रेड किए जाने का लिखित आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक इस पर अमल नहीं हो पाया है।

 

ये भी पढ़िए- MP News: भोपाल में मेट्रो मॉडल कोच का उद्घाटन, CM बोले- इसे मंडीदीप तक बढ़ाएंगे

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV