Singrauli Breaking News: सिंगरौली (Singrauli) जिले में एक हाइवा और ट्रैक्टर (Hiva and tractor) में जोरदार टक्कर होने का हादसा (accident) सामने आया है। ये हादसा मंगलवार को हुआ।
जानकारी के अनुसार, ये हादसा (accident) मंगलवार को जयंत-मोरवा रोड (Jayant-Morwa Road) में मुड़वानी डैम के आगे के तरफ चढ़ाई पर हुआ। जहाँ एक बेलगाम हाइवा और बेलगाम ट्रैक्टर (Hiva and tractor) दोनों ही काफी बुरी तरह से टकरा गए।
इस हादसे (Accident) में कितने लोग हताहत हैं इसकी स्पष्ट जानकारी तो अज्ञात है लेकिन टैक्टर (tractor) के ड्राइवर को चोटें लगने की सूचना है। वहीं, हादसे (Accident) के कारण रोड पर जाम की स्थिति बनी हुई है।
ये भी पढ़िए- Singrauli Breaking: सिंगरौली में भूकंप के झटके, खबर में जानिए विस्तृत जानकारी