PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने झांसी (Jhansi), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में जनभागीदारी (Public participation) के माध्यम से जल संरक्षण (water conservation) और भूजल स्तर बढ़ाने (increasing the groundwater level) की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
मोदी ने इस कार्य में शामिल सभी लोगों को बधाई दी। झांसी लोकसभा क्षेत्र में विलुप्त हो रही नदियों के पुनरुद्धार और निर्वाचन क्षेत्र में विभिन्न अमृत सरोवरों के निर्माण पर झाँसी के सांसद के एक्स थ्रेड पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, प्रधानमंत्री ने एक्स पर ट्वीट किया;“उत्तर प्रदेश के झांसी में जल संरक्षण और भूजल स्तर (Water conservation and groundwater level in Jhansi) को बढ़ाने के लिए जनभागीदारी से हो रहे इन प्रयासों के परिणाम बेहद उत्साहवर्धक होने के साथ ही देशभर के लिए एक मिसाल हैं। इस कार्य से जुड़े सभी लोगों को मेरी बहुत-बहुत बधाई!”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने इस कार्य से जुड़े सभी लोगों को मेरी बहुत-बहुत बधाई (congratulated)!”उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में जनभागीदारी (public participation) के माध्यम से जल संरक्षण (water conservation) और भूजल स्तर बढ़ाने (increasing the groundwater level) की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
https://twitter.com/narendramodi/status/1699064798447841526
ये भी पढ़िए-
PM Modi: भारत में शिक्षा को समावेशी, संपूर्ण, निहित और भविष्योन्मुखी बनाने का किया संकल्प; जानिए












