Job News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान देना होगा कि उनका नाम रोजगार कार्यालय में रजिस्टर्ड (registered) होना चाहिए। 40 साल तक के उम्मीदवारों को मौका मिलेगा।
कैंडिडेट्स से इंटरव्यू के दौरान मध्य प्रदेश के रोजगार कार्यालय में रजिस्ट्रेशन नंबर मांगा जा सकता है। इंटरव्यू में सर्टिफिकेट दिखाना जरूरी होगा। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने एमपीपीएससी पीसीएस भर्ती परीक्षा के लिए नोटिस जारी कर दिया है। परीक्षा में भाग लने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट (official website) पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 22 सितंबर 2023 से शुरू होगी। आयोग की तरफ से जारी नोटिस के अनुसार, उम्मीदवार एमपीपीएससी पीसीएस 2023 परीक्षा के लिए 21 अक्टूबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।
एमपीपीएससी पीसीएस (MPPSC PCS) भर्ती के तहत कुल 227 पदों पर भर्ती होगी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) राज्य में रहने वाले उम्मीदवारों के साथ-साथ प्रदेश के बाहर रहने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।