Tech News: जावा 42 बॉबर का ब्लैक मिरर एडिशन ₹2.25लाख में लॉन्च:रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 से मुकाबला; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

Tech News: टू-व्हीलर मेकर कंपनी जावा येज्दी मोटरसाइकिल्स (Jawa Yezdi Motorcycles) ने 42 बॉबर बाइक का ‘ब्लैक मिरर’ एडिशन लॉन्च किया है। ये जावा के बॉबर मॉडल (Jawa Bobber models) की फैक्ट्री-कस्टम लाइनअप में टॉप एंड वैरिएंट है।

इसमें बॉबर जैस्पर रेड डुअल टोन (Bobber Jasper Red Dual Tone), मूनस्टोन व्हाइट और मिस्टिक कॉपर कलर का ऑप्शन शामिल है। जावा ने कॉस्मेटिक अपडेट के अलावा बाइक की परफॉर्मेंस में मामूली बदलाव किए हैं और इसमें ब्लैक और सिल्वर फिनीश के साथ अलॉय व्हील (alloy wheels) दिए गए हैं। कंपनी ने जावा 42 बॉबर ब्लैक मिरर की कीमत 2,25,187 रुपए (दिल्ली, एक्स शोरूम) रखी है। बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है, जल्द ही इसकी डिलीवरी की जाएगी। इंडियन मार्केट में बाइक का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (Royal Enfield Bullet 350) से होगा।

ट्रांसमिशन कवर पर लेजर-एच्च्ड (Laser-etched) और पैनल कवर पर बॉबर 42 की ब्रांडिंग दी गई है। डुअल एग्जॉस्ट पाइप मैट ब्लैक कलर में तैयार किए गए हैं। बॉबर में बार-एंड मिरर की एक जोड़ी भी मिलती है और इसमें लेदर की सिंगल सैडल-टाइप सीट (saddle-type seat) दी गई है।

 

ये भीं पढ़िए-Tech News: Pixel 8 के साथ ही रिलीज हो रहा है लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News