Tech News: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी सबसे पॉपुलर कार नेक्सॉन (car Nexon) के इलेक्ट्रिक वर्जन का फेसलिफ्ट अनवील कर दिया है। कंपनी का दावा है कि नई सब-4 मीटर इलेक्ट्रिक SUV फुल चार्ज पर 465km की रेंज देती है।
कंपनी ने कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन (exterior and interior design) को अपडेट किया है। साथ ही कार में नए कलर के साथ कई सेगमेंट फर्स्ट एडवांस्ड (कंफर्ट और सेफ्टी) फीचर एड किए गए हैं। सेगमेंट में इसका मुकाबला महिंद्रा XUV400 से है। टाटा नेक्सॉन ईवी भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक SUV है। इसकी बुकिंग 9 सितंबर को ईवी दिवस के मौके पर सुबह 8 बजे से शुरू की जाएगी। कार को 14 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। बायर्स इसे 21 हजार रुपए की टोकन मनी देकर ऑफिशियल वेबसाइट से या डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं। नई नेक्सॉन ईवी (Nexon EV) तीन अलग-अलग ट्रिम और दो वैरिएंट में आएगी। इसमें क्रिएटिव, फियरलेस और इमपावर्ड ट्रिम ऑप्शन मिलेंगे इनके साथ मिड रेंज और लॉन्ग रेंज वैरिएंट (long range variants) का ऑप्शन मिलेगा।
टाटा नेक्सॉन ईवी (Tata Nexon EV) फेसलिफ्ट की कीमत अभी तक सामने नहीं आई हैं। वर्तमान में नेक्सॉन ईवी (Nexon EV) की कीमत 14.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। नए अपडेट के बाद इसके प्राइस (Price) बढ़ाए जा सकते हैं।