MP News: मुख्यमंत्री चौहान के वर्ण, हमारी सनातन संस्कृति दुनिया को दिखाएगी नई राह; जानिए

By
On:
Follow Us

MP News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि भगवान श्रीकृष्ण (Lord Krishna) ने कहा था कि धर्म की रक्षा और दुष्टों के संहार के लिए मैं बार-बार जन्म लेता रहूँगा। हमारी सनातन संस्कृति हजारों साल पुरानी है। सनातन संस्कृति दुनिया को राह दिखाएगी।

कार्यक्रम का शुभारंभ मंच पर भगवान श्रीकृष्ण (Lord Krishna) की विधि विधान से पूजा-अर्चना के साथ हुआ। मुख्यमंत्री चौहान (Chief Minister Chouhan) ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी वसुधेव कुटुम्बकम के मूल मंत्र पर कार्य कर रहे हैं। मेरी भगवान श्रीकृष्ण (Lord Krishna) से प्रार्थना है कि सब सुखी हों, सबका मंगल हो, सब निरोगी हों। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण (Lord Krishna) ने कहा था कि कर्म करो, फल की इच्छा मत करो।

मुख्यमंत्री चौहान (Chief Minister Chouhan) निवास परिसर में वृंदावन के कलाकारों ने बृजवंदना, भक्ति गीत, भजन और नृत्य मधुर संगीत के साथ प्रस्तुत किए। इस अवसर पर गायक और नर्तक कलाकार दल ने भगवान श्रीकृष्ण (Lord Krishna) की स्तुति में अनेक भजन प्रस्तुत किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान (Chief Minister Chouhan) ने भी भजन गाये।

ये भी रहे उपस्थित

मुख्यमंत्री चौहान (Chief Minister Chouhan) निवास पर आयोजित श्रीकृष्ण (Lord Krishna) जन्माष्टमी (Janmashtami) पर्व को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री चौहान (Chief Minister Chouhan) और उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह चौहान ने समारोह में पधारे श्रीकृष्ण (Lord Krishna) भक्तों का आत्मीय स्वागत किया और श्रीकृष्ण (Lord Krishna) जन्मोत्सव (Janmashtami) की बधाई दी। कार्यक्रम में केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री भूपेन्द्र यादव, सांसद वी.डी. शर्मा, हितानंद शर्मा, महापौर मालती राय तथा बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

 

ये भी पढ़िए-

MP News: मिनीरत्न एनसीएल कंपनी पर हुई शिकायत, हैवी ब्लास्टिंग से हिलने लगे घर; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV