Weather News: UP समेत 17 राज्यों में आज भारी बारिश का अलर्ट, 14 सितंबर के बाद फिर रफ्तार पकड़ेगा मानसून

By
On:
Follow Us

Weather News: देश के कई हिस्सों में मानसून (monsoon) विदाई से पहले अपना कोटा पूरा कर रहा है। दिल्ली (Delhi) से केरल (Kerala) और अरुणाचल (Arunachal) से मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) तक भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने 10 सितंबर को उत्तर प्रदेश, असम, महाराष्ट्र, मेघायल सहित 17 राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है।

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के 25 जिलों में, जबकि केरल (Kerala) के 14 जिलों में रविवार को भारी बारिश की संभावना है। छह जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। केरल (Kerala) में सोमवार को जोरदार बारिश की संभावना है। अगले पांच दिनों तक मध्यम दर्जे की बरसात जारी रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार, अभी भी कुछ राज्यों में कम बारिश हुई है। देश में 1 जून ‎से 9 सितंबर के बीच औसत 760.6 ‎मिलिमीटर बारिश होती है, जबकि इस‎ साल 684.6 मिलिमीटर बारिश ही हुई ‎है। यानी इस सीजन में अब तक 76 मिलिमीटर कम बारिश दर्ज की गई है। बिहार में 843.8 मिमी की तुलना में सिर्फ 619.7 मिमी, झारखंड में 873.8 मिमी की जगह सिर्फ 595.3 मिमी बारिश हुई है। केरल में 1837.1 मिमी बारिश होती है, लेकिन 1048.7 मिमी हुई है।

हालांकि, राहत की बात यह है कि 14 सितंबर को ओडिशा के पास कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है। इसके बाद तेज बारिश का एक और दौर शुरू हो सकता है। इससे अगस्त में कम बारिश की भरपाई होने की संभावना है।

 

ये भी पढ़िए- Weather News: भारत में 1901 के बाद अगस्त सबसे गर्म रहा:दिल्ली में 4 सितंबर को टूटा 85 सालों का रिकॉर्ड, 40 डिग्री से ज्यादा तापमान दर्ज किया गया

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV