Tech News: नोकिया G-42 5G 12,599 में लॉन्च, 50MP प्राइमरी AI कैमरा के साथ , 3 दिन के बैकअप का दावा; पढ़िए खबर

By
On:
Follow Us

Tech News: फिनलैंड (Finland’s) की दिग्गज टेक कंपनी नोकिया (tech company Nokia) ने आज यानी 11 सितंबर को ‘नोकिया G42 5G’ स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन में 50MP ट्रिपल रियर AI कैमरा सेटअप दिया गया है।

इस फोन को कंपनी ने ₹12,599 में लॉन्च किया है। कंपनी ने इस फोन में रिप्लेसेबल बैटरी दी है। साथ ही कंपनी ने यह दावा किया है कि फोन एक बार फुल चार्ज होने पर 3 दिन का बैटरी बैकअप (battery backup) देगा। नोकिया ने इस स्मार्टफोन को 6GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज (internal storage) के साथ लॉन्च किया है, जिसे 1TB (1024 GB) तक एक्पेंड किया जा सकता है। कंपनी ने फोन की कीमत ₹12,599 रखी है। बायर्स 15 सितंबर से कंपनी की वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन (commerce website Amazon) से इस फोन को खरीद सकते हैं। डिस्प्ले: नोकिया G42 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसके डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। साथ ही इसमें 560 निट्स की ब्राइटनेस बूस्ट मिलती है। कैमरा: फोटो और वीडियोग्राफी के लिए G42 5G में ट्रिपल AI कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जिसके साथ 2MP डेप्थ + 2 MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

पावर और बैकअप (For power and backup) के लिए इस फोन में 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh की क्विक फिक्स रिप्लेसेबल बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इस फोन का बैटरी बैकअप 3 दिन का है।

 

ये भी पढ़िए- Tech News: Motorola Edge 40 Neo P-OLED स्क्रीन के साथ 14 सितंबर को होगा लॉन्च; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV