बागेश्वर धाम के पास होमस्टे की दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत, 11 घायल |

By
On:
Follow Us

छतरपुर (मध्यप्रदेश), आठ जुलाई (भाषा) मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम के पास मंगलवार तड़के होमस्टे एवं भोजनालय की दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गई और 11 अन्य लोग घायल हो गए।

एक अधिकारी ने बताया कि घायलों में से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। रात में भारी बारिश के कारण गढ़ा गांव में स्थित होमस्टे की दीवार गिर गई।

बमीठा थाना प्रभारी आशुतोष श्रोती ने बताया कि इस घटना में अनीता देवी (40) नामक महिला की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की रहने वाली थी।

घटना के बारे में पूछे जाने पर उप मंडल दंडाधिकारी (एसडीएम) अखिल राठौर ने पीटीआई-भाषा को बताया कि सुबह पांच से छह बजे के बीच दीवार गिरी जिससे 12 लोग घायल हो गए और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

राठौर ने बताया कि इनमें से एक महिला की मौत हो गई। एसडीएम ने बताया कि घायलों में से चार को ग्वालियर रेफर कर दिया गया, जबकि पांच अन्य को उपचार के बाद मिर्जापुर भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि दो घायलों को छतरपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है। उनकी इच्छा के अनुसार उन्हें हावड़ा भेजा जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरपी गुप्ता ने बताया कि भारी बारिश के कारण भोजनालय की दीवार गिर गई। उन्होंने बताया कि सभी घायलों का इलाज चल रहा है। उनमें से कुछ को फ्रैक्चर भी हुए हैं।

अधिकारी ने बताया कि इनमें से ज्यादातर लोग उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर और शाहजहांपुर के थे।

अनीता देवी की बेटी अंशिका, जो बेसुध थी, ने बताया कि घटना के बाद कई लोग उस कमरे की दीवार के नीचे फंस गए, जहां वे सो रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बागेश्वर धाम आए श्रद्धालु होमस्टे के एक हॉल में सो रहे थे, तभी अचानक भारी बारिश के कारण दीवार गिर गई। घटना में घायल गुलाब ने बताया कि वह कोलकाता से हैं और बागेश्वर धाम में महंत से आशीर्वाद लेने आए थे।

उन्होंने बताया कि होमस्टे की दीवार ढह गई, जिससे हॉल में सो रहे सभी श्रद्धालु दब गए।

उन्होंने बताया कि आसपास के कुछ लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। तीन जुलाई को बागेश्वर धाम परिसर में भारी बारिश के कारण टेंट गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए थे। वे लोग बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री से आशीर्वाद लेने आए थे।

भाषा सं दिमो

मनीषा

मनीषा

Source link

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV