Sports News: नोवाक जोकोविच ने जीता US ओपन, उनके करियर का 24वां ग्रैंड स्लैम, मार्गरेट कोर्ट की बराबरी की; फाइनल में मेदवेदेव को हराया

By
On:
Follow Us

Sports News: सर्बिया के नोवाक जोकोविच (Serbia’s Novak Djokovic) ने US ओपन 2023 का खिताब जीत लिया है। फाइनल में उन्होंने रूस के डेनियल मेदवेदेव (Daniil Medvedev of Russia) को हराया। ये जोकोविच का रिकॉर्ड 24वां ग्रैंड स्लैम है और चौथा US ओपन मेंस सिंगल्स टाइटल है।

उन्होंने ग्रैंड स्लैम (Grand Slam) जीतने के मामले में ऑस्ट्रेलिया (Australian) की पूर्व टेनिस स्टार मार्गरेट कोर्ट (Margaret Court) की बराबरी कर ली है। जोकोविच 24 ग्रैंड स्लैम के साथ मेंस सिंगल्स (men’s singles) में सबसे ज्यादा टाइटल जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।जोकोविच (Djokovic) का यह चौथा US ओपन टाइटल है। उन्होंने इससे पहले 2011, 2015 और 2018 में US ओपन खिताब पर कब्जा किया था। जोकोविच (Djokovic) ने रिकॉर्ड 36वीं बार ग्रैंड स्लैम के फाइनल में जगह बनाई और 24 टाइटल अपने नाम किए। न्यूयॉर्क के मार्गरेट (Margaret Court) कोर्ट में खेले गए फाइनल में जोकोविक ने डेनियल मेदवेदेव (Daniil Medvedev) को कड़े मुकाबले में 6-3, 7-6, 6-3 से हराया। 36 साल के जोकोविच ने पहला सेट 6-3 से आसानी से जीता। दूसरे सेट में मेदवेदेव ने वापसी की कोशिश की, लेकिन जोकोविच ने दूसरा सेट भी 7-6 से अपने नाम किया।

तीसरे सेट में 6-3 से आसानी से जीत दर्ज कर उन्होंने रिकॉर्ड 24वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिया। बता दें, जोकोविच को 2021 में US ओपन के फाइनल में मेदवेदेव के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।टेनिस में 1968 में ओपन एरा की शुरुआत हुई जब सभी खिलाड़ियों (amateur and professional) को चारों ग्रैंड स्लैम में हिस्सा लेने की अनुमति दी गई। इसे ओपन एरा कहा जाता है।

 

ये भी पढ़िए- Sports News: कोको गॉफ ने जीता US ओपन का खिताब:उनके करियर का पहला ग्रैंडस्लैम टाइटल; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV