PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने देशवासियों को विश्वकर्मा जयंती (Vishwakarma Jayanti) की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सभी शिल्पकारों और रचनाकारों (talent and hard work) को भी नमन किया जो अपनी लगन, प्रतिभा और परिश्रम से समाज में नवनिर्माणको आगे ले जा रहे हैं।
एक एक्स पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा, “भगवान विश्वकर्मा की जयंती (Vishwakarma Jayanti) पर अपने सभी परिवारजनों को बहुत-बहुत बधाई। इस अवसर पर अपनी लगन, प्रतिभा और परिश्रम से समाज में नवनिर्माण को आगे ले जाने वाले सभी शिल्पकारों और रचनाकारों (talent and hard work) का हृदय से वंदन करता हूं।”
इस अवसर पर अपनी लगन, प्रतिभा और परिश्रम (craftsmen and creators) से समाज में नवनिर्माण को आगे ले जाने वाले सभी शिल्पकारों और रचनाकारों (talent and hard work) का हृदय से वंदन करता हूं।”
भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर अपने सभी परिवारजनों को बहुत-बहुत बधाई। इस अवसर पर अपनी लगन, प्रतिभा और परिश्रम से समाज में नवनिर्माण को आगे ले जाने वाले सभी शिल्पकारों और रचनाकारों का हृदय से वंदन करता हूं। pic.twitter.com/QoxoUN7Gug
— Narendra Modi (@narendramodi) September 17, 2023
ये भी पढ़िए-
PM Modi: अभियंताओं को अभियंता दिवस पर बधाई भी दी, साथ ही विश्वेश्वरैया को श्रद्धांजलि; जानिए