Bollywood News: भांजी अलीजेह के लिए सलमान ने लिखा इमोशनल पोस्ट; पढ़िए

By
On:
Follow Us

Bollywood News: सलमान खान (Salman Khan) ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में उन्होंने अपनी भांजी अलीजेह अग्निहोत्री (Alizeh Agnihotri) के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की।

तस्वीर के साथ उन्होंने एक खूबसूरत नोट भी लिखा। अलीजेह सलमान की बहन अलवीर खान (Alveer Khan) और अतुल अग्निहोत्री (Atul Agnihotri) की बेटी हैं। सलमान ने अलीजेह के लिए लिखा, ‘मामू पर एक एहसान करो। जो भी करना दिल और मेहनत से करना। हमेशा याद रखो, लाइफ में सीधा जाओ और दाएं मुड़ जाओ। सिर्फ खुद से ही कम्पीट करो। फिट होने के चक्कर में सबके जैसी मत हो जाना और अलग होने के चक्कर में सबसे अलग मत हो जाना। और सबसे जरूरी बात, एक बार जो तुमने कमिटमेंट कर दी, तो फिर मामू की भी मत सुनना।

इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए अलीजेह ने कमेंट कर लिखा- थैंक्यू मामू। वहीं सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड रहीं संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) ने कमेंट कर लिया, ‘अनमोल शब्द’।

 

ये भी पढ़िए- Bollywood News: Elvish Yadav ने की Jiya Shankar से मुलाकात; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News