PM Modi: प्रधानमंत्री ने अपने जन्मदिवस पर बधाई देने वाले सभी लोगों को किया धन्यवाद; जानिए क्या कहा?

By
On:
Follow Us

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने उन सभी लोगों को धन्यवाद दिया है, जिन्होंने उनके जन्मदिवस (birthday) पर शुभकामनायें (wished) दी हैं। आज देशभर और विश्व (country and the world) से मिलने वाली शुभकामनाओं (good wishes) से वे अभिभूत हैं।

एक्स की एक पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा है, “आज देशभर और विश्व (country and the world) से मिलने वाली शुभकामनाओं (good wishes) से अभिभूत हूं। मैं शुभकामनायें (good wishes) देने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त करता हूं।

आज के दिन अनेक लोगों को निस्स्वार्थ सेवा (selfless service) करता देख द्रवित हूं। हर प्रयास विशिष्ट है और हमारी सामूहिक भावना को बलशाली (unique and strengthens our collective spirit) बनाती है।”

ये भी पढ़िए-

PM Modi: प्रधानमंत्री ने देशवासियों को विश्वकर्मा जयंती की दीं शुभकामनाएं; जानिए क्या कहा?

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News