MP News: प्रदेश स्तरीय 4 वर्षीय ‘सक्षम’ प्रशिक्षण में 20 जनजातीय बाहुल्य जिलों के 89 विकासखंड (development) के जन-जातीय विद्यार्थियों (tribal students) को 21वीं सदी के जीवन कौशल का प्रशिक्षण (life skills) दिया जाएगा।
प्रमुख सचिव डॉ. पल्लवी जैन गोविल ने कहा कि जन-जातीय विद्यार्थियों (tribal students) में जीवन कौशल शिक्षा के प्रशिक्षण और क्षमता (education training and enhancing) को निखारने की अत्यंत आवश्यकता है। इससे वे जीवन के विभिन्न पहलुओं को आत्म-विश्वास के साथ सफलता प्राप्त कर बेहतर समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभा सकेंगे। अपर आयुक्त डॉ. सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि इस ‘सक्षम’ कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षकों को जब मास्टर ट्रेनर्स के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा तो उन पर नई ज़िम्मेदारियाँ होंगी। वे शिक्षा के नए परिदृश्य स्थापित करने के लिए ध्वज-वाहक के रूप में इस कार्यक्रम में अपने नवाचार और प्रतिभा (innovation and talent) का इस्तेमाल करेंगे।
‘सक्षम (Saksham)’ प्रशिक्षण के तहत जन-जातीय विद्यार्थियों (tribal students) को स्व-जागरुकता, अनुकूलन क्षमता, समस्या समाधान, निर्णय क्षमता, समझौता वार्ता, निश्चयात्मकता, संवाद, आत्म-प्रबंधन, सहानुभूति, सहयोगात्मकता और रचनात्मकता जैसे 11 जीवन कौशल की रोचक तरीके से शिक्षा दी जाएगी।
ये भी पढ़िए-
MP News: जन-जातीय विद्यार्थियों को ‘सक्षम’ से मिलेगी जीवन कौशल शिक्षा; जानिए कैसे?