Singrauli News: सिंगरौली जिले (Singrauli district) के बंधौरा (Bandhora) निवासी एक 16 वर्षीय किशोरी (16-year-old girl) को अगवा करने वाले आरोपी (accused) को बंधौरा चौकी पुलिस (Bandhora outpost police) ने गिरफ्तार (arrested) कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि किशोरी के परिजनों द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी कि उनकी बेटी कम्प्यूटर क्लास अटेंड करने के लिए 21 सितंबर को घर से वैढऩ गई थी। उसके बाद वापस घर नहीं लौटी। किशोरी के परिजनो ने पुलिस को बताया गया कि घूनी गांव निवासी एक युवक उनकी बेटी के मोबाइल पर फोन करता था और परेशान करता था। सूचना के बाद बंधौरा चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर किशोरी की तलाश में जुटी तो पुलिस को जानकारी लगी कि घूनी निवासी युवक धीरेंद्र कुमार शाह पिता रामबिचारे शाह उम्र 18 साल भी घर में नहीं है। लिहाजा पुलिस को शक हुआ कि किशोरी को धीरेंद्र ही साथ लेकर गया है। पुलिस जब आरोपी (accused) की तलाश में जुटी तो सुराग मिला कि धीरेंद्र गांव से लगे जंगल की तरफ आते-जाते दिखा है, लिहाजा पुलिस की टीम जंगल में सर्चिंग शुरु की तो एक सुनसान जगह पर आरोपी (accused) किशोरी के साथ दिखा, लिहाजा पुलिस ने आरोपी (accused) युवक को गिरफ्तार कर किशोरी को अपने कब्जे में ले लिया।
पुलिस (police) ने किशोरी को उसके परिजनों से सुपुर्द कर दिया वहीं आरोपी (accused) युवक को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल (jail) भेज दिया गया है।
ये भी रहे शामिल
एसपी यूसुफ कुरैशी के निर्देश पर की गई कार्रवाई में चौकी प्रभारी संदीप नामदेव, विजय अग्निहोत्री, हरिनाथ उइके, हेमराज पटेल, मनीष शुक्ला, पुष्कर पोरवाल, योगेश विश्वकर्मा शामिल थे।
ये भी पढ़िए-












