Tech News: Hero MotoCorp ने सितंबर में बेचीं 5.35 लाख टू-व्हीलर्स; जानिए

By
On:
Follow Us

Tech News: हीरो मोटोकॉर्प मोटरसाइकिल (Hero MotoCorp motorcycle) की बिक्री सितंबर 2022 में बेची गई 4,80,237 इकाइयों से बढ़कर 4,94,270 इकाई हो गई।

सालाना आधार पर ग्रोथ की बात करें तो सितंबर 2023 में हीरो मोटोकॉर्प मोटरसाइकिल (Hero MotoCorp motorcycle) की बिक्री सितंबर 2022 में बेची गई 480237 इकाइयों से बढ़कर 494270 इकाई हो गई। यह 14033 इकाइयों की मात्रा वृद्धि से संबंधित है। फाइनेंसियल 2024 की मोटरसाइकिल की बिक्री में 2569688 इकाइयां बनीं जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 2638618 इकाइयां बनी थीं।

हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp motorcycle) ने सितंबर 2023 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। जहां कंपनी ने पिछले महीनों के मुकाबले बेहतरीन प्रदर्शन किये हैं।

 

ये भी पढ़िए-

Tech News: वियतनाम की ये कंपनी भारत में अगले साल लॉन्च करेगी अपनी पहली EV; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News