PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने एशियाई खेलों (Asian Games) में पुरुषों की डीकैथलॉन स्पर्धा (men’s decathlon event) में रजत पदक जीतने (silver medal) पर तेजस्विन शंकर को बधाई (congratulated Tejaswin Shankar) दी।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया- “एशियाई खेलों (Asian Games) में पुरुषों की डीकैथलॉन स्पर्धा (men’s decathlon event) में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रजत पदक जीतने के लिए @TejaswinShankar को बधाई (congratulated Tejaswin Shankar)।
ऐसी प्रतिबद्धता और दृढ़ संकल्प (Such commitment and determination) वास्तव में सराहनीय है और यह युवा एथलीटों को भी पूरी ईमानदारी से अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित करेगा।”
Congratulations to @TejaswinShankar for winning the much deserved Silver Medal in Men’s Decathlon Event at the Asian Games.
Such commitment and determination is indeed admirable, which will
motivate younger athletes to also give their best with sincerity. pic.twitter.com/nNRB2IQKEO— Narendra Modi (@narendramodi) October 3, 2023
ये भी पढ़िए-