Miniratna NCL: एनसीएल निगाही ने किया निःशुल्क आयुर्वेदिक न्यूरो थेरेपी शिविर का भव्य उद्घाटन; जानिए

By
On:
Follow Us

Miniratna NCL: रविवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (Miniratna NCL) की निगाही परियोजना ने निगाही स्टेडियम में निःशुल्क आयुर्वेदिक न्यूरो थेरेपी शिविर का शुभारंभ किया ।

8 अक्तूबर से 12 अक्तूबर तक चलने वाले इस शिविर का उद्घाटन महाप्रबंधक (Nigahi) श्री हरीश दुहन के द्वारा किया गया। इस दौरान दुहन ने अपने संबोधन में सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने हेतु प्रेरित किया। इस शिविर के माध्यम से डॉक्टर महेन्द्र रघुवंशी (MD-Ayurvedic Neuro Therapy and Rheumatologist) भोपाल एवं डॉक्टर मनोज शर्मा, राष्ट्रीय गुरु आयुर्वेदाचार्य (Founder of Ayurvedic Neuro Therapy) के द्वारा कंधे का जकड़ना, कूल्हे की हड्डी का दर्द,कमर की नस का दबना,घुटने का दर्द, कमर का दर्द,लकवा,गर्दन का दर्द, रीढ़ की हड्डी का खिसकना ,जोड़ों का दर्द, गठिया, वात इत्यादि रोगों का उपचार किया जाएगा।

गौरतलब है कि निगाही क्षेत्र (Nigahi area) द्वारा समय समय पर आस पास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के बेहतर स्वास्थ्य (better health) हेतु ऐसे अनेक शिविरों का आयोजन किया जाता रहा है।

 

ये भी पढ़िए- Miniratna NCL: एनसीएल ने सिंगरौली परिक्षेत्र को दी विभिन्न सीएसआर कार्यों की सौगात

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News