Tech News: Sonos Era 300 और Era 100 स्मार्ट स्पीकर यूजर्स फ्रेंडली इंटरफेस के साथ आते हैं जिसमें इजी कंट्रोल के लिए कैपेसिटिव वॉल्यूम स्लाइडर शामिल है।
Sonos ने भारतीय बाजार में दो नए स्मार्ट स्पीकर Sonos Era 300 और Era 100 लॉन्च कर दिए हैं। दोनों नए स्पीकर डॉल्बी एटमॉस के साथ ट्रू प्ले टेक्नोलॉजी स्पेटियल ऑडियो प्रदान करते हैं। यहां हम आपको Sonos Era 300 और Sonos Era 100 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Sonos Era 300 की कीमत 54,999 रुपये और Sonos Era 100 का प्राइस 29,999 रुपये है। ये दोनों स्पीकर कंपनी के ऑफिशियल स्टोर से बिक्री के लिए 20 अक्टूबर से उपलब्ध होंगे।
ये भी पढ़िए-












