National News: कोतवाली सेक्टर-39 (Kotwali Sector-39) क्षेत्र के गांव सलारपुर में शनिवार दोपहर समोसा बनाते समय एलपीजी का छोटा सिलेंडर (small LPG cylinder) फट गया। जिसकी चपेट में आकर सात लोग झुलस गए।
सिलेंडर फटने (cylinder burst) की आवाज इतनी तेज थी कि काफी दूर तक सुनाई दी। हादसा होते ही मदद के लिए हाथ आगे बढ़े और घायल लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया। सभी घायलों का उपचार शुरू कर दिया है। चार की हालत गंभीर है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस (police) ने भी हादसे की जांच शुरू कर दी है। मौके पर पुलिस बल मौजूद है।
सिलेंडर की चपेट में आने से जिला बदायूं की मालती देवी (50), जिला जालौन के विजय (32), विजय की पत्नी माया (25), विजय का पुत्र कान्हा (11), बिहार की गुड़िया (32), रणधीर और सरोज (22) झुलस गए।