Miniratna Ncl: भूतपूर्व सैनिक की हत्या का आरोपी साथी गिरफ्तार; जानिए

By
On:
Follow Us

Miniratna Ncl: भूतपूर्व सैनिक (ex-soldier) की हत्या का आरोपी साथी गार्ड गिरफ्तार, आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त 12 बोर एकनाली व कारतूस बरामद हुए है।

शक्तिनगर Miniratna Ncl खडिय़ा परियोजना (Khadiya Project) के आवासीय परिसर के डीएवी स्कूल के पास विगत दरमियानी रात में 61 वर्षीय भूतपूर्व सैनिक गार्ड की हत्या साथी सुरक्षा कर्मी द्वारा कर दी गयी थी। आरोपी हत्या करने के बाद फरार हो गया था। जिसे शुक्रवार को पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के बाद हेलीपैड से गिरफ्तार किया है। तदाशय के संबंध में शक्तिनगर थाना प्रभारी दिनेश प्रकाश पांडेय (Dinesh Prakash Pandey) ने बताया कि शक्तिनगर थाना (Shaktinagar police station) में दर्ज मुअसं 150/ 2023 धारा 302 भादंवि से संबंधित आरोपी विजय बहादुर सिंह पिता स्व. प्रदुम्न सिंह निवासी नवाटोला खडिय़ा थाना शक्तिनगर उम्र 45 वर्ष मोटर साइकिल से कहीं भागने की फिराक में था। जहां मुखबिर से मिली जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हेलीपैड से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी विजय बहादुर ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसने ही बुधवार की रात 9.15 बजे के करीब माइनस गेट Miniratna Ncl खडिय़ा से पहले बन रही पुलिया के पास आईडब्ल्यूएसएस परियोजना अंबेडकरनगर (IWSS project Ambedkar Nagar) के बहद ग्राम के पास ड्यूटी के तब्दीली समय प्राइवेट सुरक्षाकर्मी महेश चंद्रा की कहासुनी के बाद उसकी लाइसेंसी इकनाली बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद वह अपनी मोटर साइकिल से भाग निकला और उसने हत्या में प्रयुक्त बंदूक और कारतूसों को Miniratna Ncl कंपनी के शेड के पीछे फेंक दिया था। प्रभारी निरीक्षक ने आरोपी के द्वारा बताये गए स्थान का मुआयना किया, जहां आरोपी ने बंदूक फेंकी थी। वहां जाकर आला-ए-कत्ल में प्रयोग की गई एकनाली बंदूक 12 बोर मय 8 कारतूस जिन्दा व 5 खोखा कारतूस बरामद कर आरोपी को न्यायालय से जेल भेजा है। बताया जाता है कि आरोपी का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है और वह आबकारी एक्ट के तहत जेल जा चुका है।

पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोटर साइकिल यूपी 64-6589 होंडा सीवीजेड, एक मोबाइल और कुछ नगद राशि जब्त की है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी दिनेश प्रकाश पांडेय, कां. केवल कुमार, कां. सौरभ यादव शामिल रहे।

यह था मामला

बताया गया कि बुधवार की रात लगभग 9 बजे Miniratna Ncl आईडब्ल्यूएसएस परियोजना के पाइप लाइन की सुरक्षा ड्यूटी में लगे प्राइवेट सिक्यूरिटी गार्ड अमनिंदर सिंह बेदी, एजेंसी में गनमैन के पद पर कार्यरत भूतपूर्व सैनिक प्राइवेट सुरक्षाकर्मी महेश चंद्र पुत्र गुरूदयाल, मूल निवासी 166 ई नानकारी, आईआईटी पोस्ट नानकारी, कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। वर्तमान में मृतक Miniratna Ncl आईडब्ल्यूएसएस हेलीपैड स्थित प्राइवेट सुरक्षा कर्मियों के लिए बनाए गए बैरक में रहता था। शक्तिनगर से जयंत डीएवी स्कूल के पास Miniratna Ncl आईडब्ल्यूएसएस की पाईप लाइन की सुरक्षा ड्यूटी में गए थे। वहां पहले से मौजूद एजेंसी के ही दूसरे सहकर्मी प्राइवेट सुरक्षाकर्मी विजय बहादुर सिंह से किसी बात को लेकर कहा-सुनी के बाद हाथापाई होने लगी। जिसके बाद आरोपी ने महेश चंद्रा की गोली मारकर हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गया था।

 

ये भी पढ़िए- Miniratna Ncl: प्राइवेट सुरक्षा गार्ड ने भूतपूर्व सैनिक की हत्या की; जानिए पूरा मामला

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel
Minimalist Tricolour_page-0001
Copy of Minimalist _page-0001
Copy of Copy of Minimalist Tricolour _page-0001

Leave a Comment

Live TV