Singrauli News: मिनीरत्न एनसीएल के अमलोरी में धूमधाम से मना दशहरा, सीएमडी भी पहुंचे; जानिए

By
On:
Follow Us

Singrauli News: दशमी (Dashami) के दिन पूरे मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) परियोजनाओं में दशहरा (Dussehra) का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया (celebrated) जाता है।

दुर्गा अष्टमी (Durga Ashtami) के आठवें दिन इस तारीख 23.10.2023 को शुभ अवसर पर सपरिवार सहित पूजा अर्चना की। आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के दिन प्रभु श्रीराम ने लंकापति रावण का वध कर माता सीता को उसके चंगुल से आजाद किया था। इस परंपरा को आगे बढ़ते हुए अमलोरी क्षेत्र (Amlori area) में विजयादशमी (Vijayadashami) मनाई गई, इस पर्व पर बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देते हुए हर साल के तरह इस दिन रावण के पुतले का दहन किया गया।

नवरात्रि में नौ दिन तक दुर्गा मंडप में पूजा का आयोजन हुआ। भारी भीड़ को ध्यान रखते हुए समुचित सुरक्षा व्यवस्था प्रबंधन एवं शासन द्वारा की गई तथा अग्निशमन दस्ता व्यवस्था की गई।

Singrauli News: मिनीरत्न एनसीएल के अमलोरी में धूमधाम से मना दशहरा, सीएमडी भी पहुंचे; जानिए

रावण दहन कार्यक्रम में ये भी रहे मौजूद

रावण दहन कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय महाप्रबंधक आलोक कुमार, स्टाफ़ अधिकारी (कार्मिक) गौरव भाजपाई, क्षेत्रीय (वित्त) प्रबंधक प्रधान टुडू, जे. सी. सी सदस्य गण और सभी अधिकारी गण एवं कर्मचारी गण शामिल हुए।

ये भी पढ़िए-

Singrauli News: सिंगरौली की 3 विधानसभाओं से 3 प्रत्याशियों ने भरे नामांकन फार्म; जानिए खबर में

Singrauli News: ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में शोभा ने नवरात्र पर दिया भाषण; जानिए

Singrauli News: BJP छोड़ BSP ज्वाइन किये चंद्रप्रताप ने भाजपा प्रत्याशी पर साधा निशाना; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News