Miniratna NCL: एनसीएल में जोर शोर से मनाया जा रहा सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2023; जानिए

By
On:
Follow Us

Miniratna NCL: भारत सरकार की मिनिरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (Northern Coalfields Limited) में केन्द्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार “भ्रष्टाचार का विरोध करें; राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें” विषय पर “सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2023 (Vigilance Awareness Week 2023)” मनाया जा रहा है।

30 अक्टूबर से 05 नवंबर 2023 तक चलने वाले इस सप्ताह के दौरान मिनिरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) की सभी परियोजना एवं इकाइयों में वृहद स्तर पर सतर्कता जागरूकता बढ़ाने हेतु विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियों जैसे- सतर्कता आधारित प्रशिक्षण एवम् विकास कार्यक्रम, हितग्राही सम्मेलन, निबंध, भाषण, प्रश्नोत्तरी, पेंटिंग, वाद-विवाद इत्यादि का आयोजन किया जा रहा है।

गौरतलब है कि मिनिरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) ने केन्द्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार 30 अक्टूबर से “सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2023 (Vigilance Awareness Week 2023)” का आयोजन किया था। इसका समापन समारोह 6 नवंबर, 2023 को आयोजित किया जाएगा।

एनसीएल मुख्यालय में सतर्कता दौड़ और निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सोमवार को सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2023 (Vigilance Awareness Week 2023) के दौरान मिनिरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) मुख्यालय में सतर्कता दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें सीएमडी मिनिरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) और कार्यकारी निदेशक मंडल ने स्कूल के विद्यार्थियों के साथ जागरूकता दौड़ में हिस्सा लिया। इसी क्रम में मंगलवार को निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर प्रतियोगिता को सफल बनाया।

Miniratna NCL: एनसीएल में जोर शोर से मनाया जा रहा सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2023; जानिए

मिनिरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) दूधीचुआ परियोजना ने लगायी सतर्कता जागरूकता कार्यशाला बुधवार को सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2023 (Vigilance Awareness Week 2023) के दौरान मिनिरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) की दूधीचूआ परियोजना में निवारक सतर्कता विषय पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्य के दौरान होने वाली गलतियों से बचने हेतु प्रेरित करना एवं अपने कार्यों के प्रति सतर्क बनाना रहा।

एनसीएल ककरी परियोजना ने निकाली सतर्कता जागरूकता रैली

बुधवार को मिनिरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) की ककरी परियोजना में “सतर्कता जागरूकता सप्ताह” के दौरान डीएवी स्कूल, मौलाना पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु एंड विद्या मंदिर के छात्र, छात्राओं और कर्मचारियों द्वारा सतर्कता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 500 छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

एनसीएल निगाही परियोजना ने क्रिकेट मैच एवं केन्द्रीय कर्मशाला ने निकाला सतर्कता जागरूकता मार्च

मिनिरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) की निगाही परियोजना में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2023 (Vigilance Awareness Week 2023) के अवसर पर एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमें सभी कर्मियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं साथ ही केन्द्रीय कर्मशाला, जयंत ने सतर्कता जागरूकता मार्च निकाल कर आस पास के क्षेत्र के लोगों को भ्रष्टाचार उन्मूलन हेतु जागरूक किया।

Miniratna NCL: एनसीएल में जोर शोर से मनाया जा रहा सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2023; जानिए

एनसीएल बीना परियोजना ने ग्राम कोहरोलिया में सतर्कता जागरूकता कैंप एवं एनएससी ने जागरूकता अभियान का किया आयोजन

इस दौरान मिनिरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) बीना परियोजना ने ग्राम कोहरोलिया में ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों के साथ सतर्कता जाकरूकता कैंप का आयोजन किया जिसमें ग्रामीणों को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में जागरूक करने के साथ ही उन्हें “पीआईडीपीआई (PIDPI)” के तहत भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया के बारे मे भी जानकारी प्रदान की गयी। साथ ही डीएवी पब्लिक स्कूल एवं बीना उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सतर्कता पर निबंध एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसी क्रम में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2023 (Vigilance Awareness Week 2023) के दौरान नेहरू शताब्दी चिकित्सालय में सतर्कता जन जागरूकता बढ़ाने हेतु सभी कर्मियों को भ्रष्टाचार का विरोध करने हेतु जागरूक किया गया।

 

ये भी पढ़िए-

Singrauli News: मिनीरत्न एनसीएल के कोयला उत्पादन से लगभग 7.29% वृद्धि समेत बनाये कई नए रिकार्ड; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV