NCL Singrauli Breaking (एनसीएल सिंगरौली ब्रेकिंग): कोल इंडिया (coal india) की सहायक कंपनी मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के नए सीएमडी (CMD) का चयन पीईएसबी (PSEB) ने किया है।
इस संबंध में पीईएसबी (PSEB) के द्वारा चयनित उम्मीदवार का नाम जारी किया है। इसके मुताबिक, मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के नए सीएमडी (CMD) पद पर बी साईराम (B Sairam) का चयन हुआ है। बताया जा रहा है कि बी साईराम (B Sairam) के नाम की पीईएसबी (PSEB) के द्वारा अनुसंशा की गई है और इसके बाद अभी फाइनल मुहर लगने की प्रक्रिया शेष है।
बात दें कि फिलहाल मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के वर्तमान सीएमडी (CMD) भोला सिंह हैं और इनका कार्यकाल पूर्ण होने के बाद ही नए सीएमडी (CMD) ज्वाइन करेंगे।
(खबर अपडेट की जा रही है)
ये भी पढ़िए- Miniratna NCL: एनसीएल में जोर शोर से मनाया जा रहा सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2023; जानिए