NCL Singrauli: कोल इंडिया (Coal India) की सहयोगी कंपनी मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के नये सीएमडी (CMD) बी साईराम (B Sairam) होंगे। वर्तमान में सीसीएल (CCL) में निदेशक तकनीक (पीएंडपी) के पर पर कार्यरत हैं।
वहीं, लोक उद्यम चयन बोर्ड (Public Enterprises Selection Board) के द्वारा 3 नवंबर को बी साईराम (B Sairam) के नाम की अनुशंसा मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के नये सीएमडी (CMD) के लिए कर दी है। मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के नये सीएमडी (CMD) के लिए 3 नवंबर को लोक उद्यम चयन बोर्ड (Public Enterprises Selection Board) द्वारा इंटरव्यू लिया गया। जिसमे कोल इंडिया व उसकी सहायक कंपनी सहित अन्य संस्थाओं के 12 अधिकारियों ने भाग लिया और इसी दौरान बी साईराम (B Sairam) के नाम की अनुशंसा की गई।
अब कोयला मंत्रालय (Coal Ministry) और कोल इंडिया (Coal India) से आदेश जारी होने के बाद बी साईराम (B Sairam) मिनीरत्न एनसीएल ((Miniratna NCL) के नये सीएमडी (CMD) का पद संभालेंगे।
ये भी पढ़िए- NCL Singrauli Breaking: मिनीरत्न NCL के नए CMD का हुआ चयन; जानिए