MP News: मैहर की सामान्य प्रेक्षक ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण; जानिए

By
On:
Follow Us

MP News: विधानसभा निर्वाचन-2023 (Assembly Elections-2023) के लिए विधानसभा क्षेत्र मैहर (Maihar Assembly Constituency) की सामान्य प्रेक्षक अंजना एम (Anjana M) ने गुरुवार को मैहर के विभिन्न एवं सुदूर मतदान केन्द्रों (polling stations) का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने शासकीय विद्यालय झुकेही, सभागंज, पकरिया, लेदरी, घुनवारा, इटहरा सहित अन्य मतदान केंद्रों (polling stations) की पोलिंग बूथ में आयोग के मानकों के अनुसार की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने मतदान केंद्रों (polling stations) में मतदाताओं के लिये सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं जैसे पेयजल, दिव्यांग मतदाताओं के लिये रैम्प, विद्युत व्यवस्था सहित बुनियादी व्यवस्थाएं देखी। मतदान केंद्रों (polling stations) का निरीक्षण करते हुये उन्होने अधिकारियों से कहा कि मतदान दिवस के पूर्व तक मतदान केंद्रों के लिये आवश्यक व्यवस्था पूर्ण कर लें। आवागमन के मार्ग क्लियर रहें। किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर इसकी जानकारी अपने अधिकारी को दें। मतदान दिवस के दिन किसी भी प्रकार की परेशानी न हो और भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) द्वारा निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराएं। इस दौरान लायजनिंग आत्मप्रकाश चतुर्वेदी एवं मतदान केंद्रों (polling stations) के बीएलओ उपस्थित रहे।

मतदान केंद्रों (polling stations) का निरीक्षण करते हुये उन्होने अधिकारियों से कहा कि मतदान दिवस के पूर्व तक मतदान केंद्रों (polling stations) के लिये आवश्यक व्यवस्था पूर्ण कर लें।

ये भी पढ़िए –

MP News: आकर्षक रंगोली तथा जगमग दीपों से दिया गया मतदान का संदेश; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV