Singrauli Breaking: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) से निष्कासन पर संदीप शाह (Sandeep shah) का बड़ा बयान सामने आया है।
बता दे कि एक दिन पहले ही आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के प्रदेश पदाधिकारी व सिंगरौली (Singrauli) जिला पंचायत सदस् संदीप शाह (Sandeep shah) समेत सिंगरौली व कई जिलों के पदाधिकारियों के निष्कासन के संबंध में एक पत्र वायरल (Viral) हुआ था।
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के इसी वायरल (Viral) पत्र के संबंध में संदीप शाह (Sandeep shah) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा बयान दिया है, बयान वीडियो में सुनने नीचे क्लिक करिए
फेसबुक- https://fb.watch/oFCjbP7emM/?mibextid=9R9pXO
ये भी पढिए- Singrauli Breaking: अवैध उत्खनन की कार्यवाही कर लौट रहे खनिज अधिककरियो की बोलेरो पलटी; जानिए