Hyundai i20 की कीमतों में हुई बढ़ोतरी, जानिए क्या है नई कीमत

By
On:
Follow Us

Hyundai i20 : Hyundai भारतीय बाजार में अपनी एक नई कार पेश कर रही है। वहीं कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार i20 है, जिसकी कीमत 26 हजार रुपये तक बढ़ा दी गई है। अब अगर आप इस कार को खरीदते हैं तो आपको इसके लिए ज्यादा कीमत चुकानी होगी। भारतीय बाजार में इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 6.99 लाख रुपये से शुरू होकर 11.16 लाख रुपये तक जाती है।

Hyundai i20 Price

भारतीय बाजार में Hyundai i20 1.2L रेगुलर पेट्रोल की कीमत 26,500 रुपये तक बढ़ गई है। सबसे बड़ा बदलाव इसके स्पोर्ट ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत में हुआ है। इसके नए वेरिएंट Aura मैनुअल की कीमत 6,99,490 रुपये है। Magna Manual की कीमत 7,69,900 रुपये, Sportz Manual की कीमत 8,32,900 रुपये, Sportz Dual Tone Manual की कीमत 8,47,900 रुपये, Asta Manual की कीमत 9,28,900 रुपये, Asta (O) Manual की कीमत 9,97,900 रुपये, Asta (O) Dual Tone Manual की कीमत 10,12,900 रुपये, स्पोर्टज़ ऑटोमैटिक की कीमत 9,37,900 रुपये, Asta (O) ऑटोमैटिक की कीमत 11,01,000 रुपये, Asta (O) Dual Tone ऑटोमैटिक की नई कीमत 11,16,000 रुपये है।

Hyundai i20 Features

इस कार के सेफ्टी फीचर्स में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), हिल असिस्ट कंट्रोल (HAC), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) आदि शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, इसमें सभी सीटों के लिए रिमाइंडर के साथ तीन-पॉइंट सीट बेल्ट सिस्टम है।

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV