Tech News: Honor 90 GT में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा होगा। वहीं फोन में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट है।
प्रोसेसर के मामले में Honor 90 GT में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट है। यह स्मार्टफोन 100W चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ आएगा। आगामी स्मार्टफोन कई कॉन्फिगरेशन जैसे कि 12GB RAM + 256GB स्टोरेज, 16GB RAM + 256GB स्टोरेज, 16GB RAM + 512GB स्टोरेज और 24GB RAM + 1 GB स्टोरेज में आ सकता है। Honor 90 GT तीन कलर ऑप्शन गोल्ड, ब्लैक और ब्लू में आएगा। चीनी बाजार में यह स्मार्टफोन Redmi K70 और आगामी फोन जैसे कि iQOO Neo 9 और OnePlus Ace 3 से टक्कर ले सकता है।
Honor अपना नया किफायती फ्लैगशिप फोन Honor 90 GT लॉन्च करने वाला है। ऑनर का परफॉर्मेंस फोकस्ड फोन चीन में 21 दिसंबर को शाम 7 बजे दस्तक देने के लिए तैयार है।
ये भी पढिए-