Miniratna NCL: सिंगरौली जिले (Singrauli district) के मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) की ब्लॉक-बी परियोजना (Block-B project) में चोरी के कोयले (coal) की खेप परियोजना सुरक्षा विभाग (Project Security Department) ने पकड़ी है।
मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) परियोजना के सुरक्षा विभाग द्वारा ये कार्यवाही शुक्रवार की देर शाम की गई है। दरअसल, मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) की खदान से कोयला चोर करीब डेढ़ ट्रक कोयला पार कर बाहर ले आये थे। इसके लिए कोयला चोरों ने खदान की सीएचपी तरफ से मेन रोड की ओर जाने वाले मार्ग को अपनाया था। इसी बीच कोयला चोरी की भनक मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) परियोजना के क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी डीके सिंह को मुखबिर से लगी तो वह बिना देरी किए दल-बल के साथ मौके पर जा पहुंचे। ऐसे में अचानक आ धमकी सुरक्षा विभाग की टीम को देखकर कोयला चोरों के होश उड़ गए और खुद को बचाते हुये मौके से भाग खड़ हुये। इस बीच सुरक्षा विभाग (Project Security Department) की टीम ने चोरों का पीछा करने का प्रयास किया, लेकिन वह चोरों तक पहुंच नहीं सकें। हालांकि, इस दौरान सुरक्षा विभाग (Project Security Department) की टीम ने खदान से चोरी किये गये कोयले के स्टॉक को जरूर बाहर ले जाने से बचा लिया।
बताया जा रहा है कि पकड़ा चोरी का कोयला (coal) करीब २५ टन है और इसकी मार्केट लागत करीब ढाई लाख रूपये आंकी जा रही है। वहीं, ब्लॉक-बी के सुरक्षा विभाग (Project Security Department) के द्वारा मामले की सूचना मोरवा पुलिस को अग्रिम कार्यवाही के लिए दे दी गई है।
ये भी पढिए-