Tech News: Rs 1499 में itel ने लॉन्‍च किया फीचर फोन; जानिए

By
On:
Follow Us

Tech News: it5330 में हिंदी, गुजराती, तेलुगु, तमिल, पंजाबी, कन्नड़, मलयालम और बंगाली समेत 9 भाषाओं का सपोर्ट है।

Itel it5330 में 2.8 इंच का कलर डिस्‍प्‍ले दिया गया है, जो इस सेगमेंट में और इस प्राइस रेंज की एक बड़ी खूबी है। कंपनी का दावा है कि उसने इस फोन में 1900mAh बैटरी है, जो 31.7 घंटे का टॉकटाइम और 12 दिनों का बैकअप देती है। यानी फोन की बैटरी लंबे टाइम तक टिकी रह सकती है। फोन में 32 जीबी तक एसडी कार्ड भी लगाया जा सकता है। यानी आप खूब सारा मल्‍टीमीडिया कंटेंट इस फोन में एन्‍ज्‍वॉय कर सकते हैं।

Itel it5330 के भारत में दाम 1499 रुपये हैं। इसे ब्‍लू, लाइट ग्रीन, लाइट ब्‍लू और ब्‍लैक कलर ऑप्‍शंस में लाया गया है।

ये भी पढिए-

Tech News: Honor X8b लॉन्च हुआ 108MP ट्रिपल कैमरा; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV