Miniratna NCL: मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) में सोमवार को भारत सरकार ने चालू वित्त वर्ष (current financial year) में बिजली क्षेत्र सहित अपने उपभोक्ताओं को 100 मिलियन टन कोयला (100 million tonnes of coal) प्रेषण कर नया कीर्तिमान बनाया (Made a new record)।
वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष 5 % की वृद्धि के साथ कंपनी ने विगत वर्ष की तुलना में 15 दिन पहले ही, 100 मिलियन टन कोयले के प्रेषण का यह जादुई आंकड़ा छू लिया है।इसके साथ ही देश की बढ़ती बिजली जरूरतों को पूरा करते हुए कंपनी ने अभी तक 88.87 मिलियन टन कोयला बिजलीघरों को भेजा है। इसी कड़ी में मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) ने अभी तक 7% से अधिक की वार्षिक वृद्धि के साथ 98.79 मिलियन टन कोयला उत्पादन एवं 11.60% की भारी वार्षिक वृद्धि के साथ 354.22 मिलियन क्यूबिक मीटर अधिभार हटाया है।
वित्तीय वर्ष 2023-24 में, मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) को 135 मिलियन टन कोयला उत्पादन और प्रेषण एवं 450 मिलियन क्यूबिक मीटर (450 million cubic meters) अधिभार हटाव का लक्ष्य सौंपा गया है । वर्तमान प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीद है कि मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) कंपनी निर्धारित समय से पहले ही सभी लक्ष्यों को पूरा करेगी।
इन लोगो ने दी मिनीरत्न एनसीएल को बधाई
इस शानदार उपलब्धि पर, सीएमडी एनसीएल भोला सिंह व निदेशक (कार्मिक) मनीष कुमार , निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/संचालन) जितेंद्र मालिक, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) एस पी सिंह, मुख्य सतर्कता अधिकारी रविंद्र प्रसाद (आईटीएस) ने टीम मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) को बधाई दी है । सीएमडी भोला सिंह ने कहा कि मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) कर्मियों की कड़ी मेहनत व प्रबंधन के प्रत्येक चरण पर समेकित समन्वय से यह उपलब्धि हासिल हुई है। साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) आगामी समय में लक्ष्य से अधिक कोयला उत्पादन , प्रेषण व अधिभार हटाव के साथ शानदार प्रदर्शन करेगी।
ये भी पढ़िए-