Tech News: इस सीरीज के बेस वेरिएंट Galaxy S24 में कुछ धीमी UFS 3.1 स्टोरेज दी जा सकती है।
इस सीरीज के बेस वेरिएंट Galaxy S24 में कुछ धीमी UFS 3.1 स्टोरेज दी जा सकती है। इसका कारण सैमसंग की कॉस्ट घटाने की कोशिश हो सकता है। दक्षिण कोरिया के ब्लॉग Naver ने एक पोस्ट में बताया था कि Galaxy S24 के 128 GB वर्जन में UFS 3.1 स्टोरेज दी जाएगी। हालांकि, Galaxy S24 के अन्य स्मार्टफोन्स में UFS 4.0 स्टोरेज हो सकती है। सैमसंग की 7 V-NAND मेमोरी पर बेस्ड UFS 4.0 की तुलना में UFS 3.1 धीमी है। पिछले वर्ष कंपनी ने UFS 4.0 को तेज स्पीड और पावर एफिशिएंसी के साथ पेश किया था। Galaxy S24 Ultra की क्वाड कैमरा यूनिट में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल का सेंसर, 5x टेलीफोटो लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जा सकता है।
इस सीरीज के Galaxy S24 Ultra के 12 GB RAM + 256 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 1,34,999 रुपये या 1,35,999 रुपये हो सकता है।
ये भी पढ़िए-Tech News: Oppo Find X7, Find X7 Ultra ने किया 10 लाख का आंकड़ा पार; जानिए